13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को बनाएं सफल – अधिक से अधिक वादों को चिंहित कर निस्तारण कराने का करें प्रयास

फतेहपुर। आगामी तेरह अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए मंगलवार को जनपद न्यायाधीा/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष राय की अध्यक्षता में प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने पुलिस प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रेषित सम्मन/नोटिसों को ससमय तामिला सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश भी दिया। प्रशासन की ओर से उपस्थित नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन स्तर के वादो को चिन्हित किए जाने एवं प्री-ट्रायल स्तर के मामले वरासतन, खतौनी, आय, जाति, भवन मानचित्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, लोक शिकायत आदि प्रकृति के मामले चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निस्तारित किए जाएं। नगर पालिका ईओ मीरा सिंह को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक जलकर, ग्रहकर से संबंधित व अन्य प्रकार के प्री-लिटिगेशन मामलों को जनपद के समस्त नगर पंचायतों से प्राप्त कराना एवं व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। प्राधिकरण की सचिव को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार पराविधिक स्वयं सेवको, प्रशासन, पुलिस के माध्यम से समन्वय स्थापित कर एलईडी व विभिन्न स्थानों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रेषित नोटिसो का अधिक से अधिक तामिला कराया जाए। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में मो0 अहमद खॉन, रोमा गुप्ता के अलावा मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य, तहसीलदार बिंदकी शशि भूषण, पालिका ईओ मीरा सिंह भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.