बरसात होते ही गर्मी से मिली राहत – बच्चो ने उठाया लुत्फ, पांच दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना

फतेहपुर। पिछले काफी समय से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश का इंतजार था। यह इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया। बुधवार को हल्की बरसात ने उमस भरी गर्मी से राहत दे दी। गर्मी से राहत मिलने की इंसान के साथ ही पशु पक्षी भी बाट जोह रहे थे। आखिरकार इंद्रदेव की कृपा होते ही मौसम जहां खुशनुमा हो गया वहीं उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल गई।
जुलाई माह का आधा महीना बीतने के बाद धान की फसल को लेकर किसान जहां मायूस दिखाई दे रहा था। वहीं उमस भरी गर्मी से पंखा कूलर के साथ ही एयर कंडीशनर तक फेल साबित हो रहे थे। दिन भर न रुकने वाले पसीने से इंसान परेशान थे। वही गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल थे। पिछले पंद्रह दिन से बादल बिन बारिश के लौट रहे थे। बुधवार को दिन भर धूप व उमस भरी गर्मी रहने के बाद शाम चार बजे के लगभग आकाश में बादल छाए गए। थोड़ी थोड़ी देर के लिए ही सही रुक रुक कर आधा घंटे हुई बूंदाबांदी से बाद मौसम ठंडा हो गया। जिससे आम नागारिको को हल्की राहत मिली। बारिश के बाद दिन का तापमान में हुई कमी से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मध्यम से घने बादल छाए रहने की संभावना जताई है। 24 जुलाई के बीच गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई। साथ ही उमस भरी गर्मी से अभी पूरी तरह राहत मिलने में कुछ और समय लग सकता है। मौसम की इस आंख मिचौली में अधिकतम तापमान 30 से 37 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की उम्मीद जताई। इस दौरान हवा की दिशा ज्यादातर उत्तर पूर्वी से दक्षिण पूर्वी होगी और गति सामान्य बने रहने की संभावना जताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.