समिति ने हवन कर इंद्र देवता को किया खुश

फतेहपुर। देश भर में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है लेकिन खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघराज और इंद्र देवता कुपित नजर आ रहे हैं। यहां 15 दिन पहले मात्र चार घंटे की बारिश के बाद मेघराज ने मुंह मोड़ लिया है। बरसात न होने की वजह से एक तरफ जहां जनता गर्मी से बेहाल है, वहीं अन्नदाता किसान भी दुखी नजर आ रहा है।
इसी को लेकर तांबेश्वर मंदिर में युवा विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इंद्र देवता और मेघराज को खुश करने के लिए हवन पूजन किया। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बरसात न होने के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी का दंश आम जनता के साथ अन्नदाता किसान भी झेल रहा है। समय से बरसात हो इसके लिए आज इंद्र देवता को खुश करने के लिए हवन पूजन का कार्यक्रम रखा है। सनातन धर्म में शुरू से ही ऐसी परंपरा रही है कि इंद्र देवता जब नाराज हो जाते हैं तो उन्हें खुश करने के लिए इस तरह के अनुष्ठान किए जाते रहे हैं। यदि इसके बाद भी बरसात नहीं हुई तो एक और टोटका अपनाना होगा जिसके तहत मेंढक और मेढकी की शादी कराई जाएगी। अनुष्ठान के दौरान जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, जनार्दन सिंह, अचार्य नारायण, रुपम मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अमन दीक्षित, विकास त्रिवेदी, ऋषि बाजपेई, आदित्य शुक्ला, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.