किशनपुर में एमआरएफ सेंटर के निर्माण में किया विरोध प्रदर्शन – जमीन हड़पने के इरादे से कर रहे विरोध: ईओ

विजयीपुर/फतेहपुर। क्षेत्र के नगर पंचायत किशनपुर में बड़ी मुश्किल के बाद कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर का निर्माण शुरू हुआ था। एकडला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को सेंटर के विरोध में प्रदर्शन कर अपने गांव की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने की अपील की।
नगर पंचायत किशनपुर में कूडा निस्तारण की जगह न होने के कारण जगह-जगह कूड़े का ढेर लगाया जा रहा था। जहां कूड़ा निस्तारण के लिए कई वर्षों बाद जमीन चिन्हित होने के बाद नगर पंचायत किशनपुर से सटी एकडला की ग्राम समाज की जमीन में लगभग 33 लाख 67 हजार की लागत से एमआरएफ सेंटर बन रहा है। जिसमें टेंडरिंग प्रक्रिया होने के बाद काम भी शुरू हो गया परंतु रविवार गांव के ग्रामीणों ने नगर पंचायत किशनपुर के एमआरएफ सेंटर को एकडला गांव की जमीन में बनाने का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एमआरएफ सेंटर बनने से गंदगी होगी, बीमारियां फैलेगी। इसे नगर पंचायत की जमीन में बनाया जाए। वहीं अधिशासी अधिकारी अजय पांडेय ने बताया कि कुछ ग्रामीणों का जमीन पर कब्जा था। जिसे राजस्व टीम की मदद से खाली कराकर चिन्हित कर टेंडरिंग प्रक्रिया हो गई है। काम भी शुरू हो गया है। जो लोग जमीन हड़पना चाहते हैं वही लोग विरोध कर रहे हैं। अब काम नहीं रुकेगा। स्वतंत्रता दिवस पर एमआरएफ सेंटर दिखने लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.