बीआरसी बिसंडा में एबीएसए के संरक्षण में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार – कमलेश साहू 

न्यूज़ वाणी

बीआरसी बिसंडा में एबीएसए के संरक्षण में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार – कमलेश साहू 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बिसंण्डा-बाँदा। बीआरसी बिसंण्डा में आधार कार्ड बनाए जाने के नाम पर सो सो रुपए लोगों से लेकर आधार कार्ड बनाए जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है जिसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू को हुई जो आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को समय लगभग 10:45 बजे खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे देखा कि सैकड़ों की तादाद में लोग बैठे थे और रामगोपाल आधार कार्ड बनाने के नाम पर 100रुपये प्रत्येक नया आधार कार्ड और संशोधन आधार कार्ड पर लोगों से मांग रहा था कमलेश साहू ने अवैध वसूली हेतु आधार कार्ड बनाने वाले रामगोपाल को मना किया आधार कार्ड बनाने वाले रामगोपाल ने कहा कि मैं सौ सौ रुपया ले रहा हूं रोजी रोटी का मामला है ज्यादा नहीं ले रहा आपको बताते चलें कि आधार कार्ड बनाने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी बिसंडा के कार्यालय पर हो रहा है उक्त अवैध वसूली में खंड शिक्षा अधिकारी भी पूरी तरह से संलिप्त उक्त मामले की शिकायत कमलेश साहू ने उप जिला अधिकारी सहित जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजकर

कठोर कार्यवाही की मांग की है वही कमलेश साहू ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ही तहसीलदार अतर्रा श्री विजय प्रताप सिंह को मौके पर बुलाकर वहां पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई तो और तहसीलदार अतर्रा अवैध वसूली करने वाले रामगोपाल को डांट फटकार लगाकर पुनः आधार कार्ड बनाने अवैध वसूली न करने की हिदायत देते हुए कार्य सुचारू रूप से संपादित करने को कहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.