किसानों मजदूरों के लिये खटिक समाज लड़ेगा आर पार की लड़ाई

फतेहपुर। न्यज वाणी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं आवास शौचालय निर्माण आदि में अन्य प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध करते हुए जाँच कराये जाने की मांग की लेकर बीते लगभग एक माह से नहर कालोनी परिसर में धरना दे रहे किसानों व गरीब मजदूरो की प्रशासन के अफसरो द्वारा सुधि न लेने पर अखिल भारतीय खटिक समाज ने मजदूरों के समर्थन में किसानों के साथ धरना देकर आवाज बुलंद किया व गरीबो के लिये लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। शनिवार को गरीब मजदूर कल्याण समिति के संस्थापक विनोद कुमार सोनकर की अगुवाई में पटेल नगर चैराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय खटिक समाज के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंश सोनकर ने शिरकत की धरने को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंश सोनकर ने कहा कि बीते एक माह से भृष्टचार की समस्याओं को लेकर किसानों एवं मजदूरों द्वारा धरना दिया जा रहा है लेकिन जनपद के अधिकारियो द्वारा किसानों की समस्याओ को गंभीरता से नही लिया जा रहा उन्होंने कहा कि किसानों को खेती की सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा है और न ही फसल के उचित दाम मिल पा रहे है। गरीब मजदूरों को काम नही मिल रहा है जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ चुका है पानी की कमी के कारण किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है और किसान आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गरीबो का अधिकार पुंजिपतियो को दिए जाने की बात कही। साथ ही कहा की दलित,पिछडो अल्पसंख्यको गरीबों, पर अत्याचार बढ़ने के साथ ही भृष्टचार पर सरकार गंभीर नही है। उन्होंने गरीब किसानों की लड़ाई दिल्ली तक लड़े जाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश प्रजापति गया प्रसाद, नरोत्तम सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, नसीम खान, रणविजय कुमार, पार्वती देवी, राधा निषाद, जगन्नाथ आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.