स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि आज़ाद, तिलक की जयंती एवं कैप्टन लक्ष्मी सहगल लक्ष्मण प्रसाद दुबे की पुण्यतिथि

 

न्यूज़ वाणी संवाददाता सागर सोनी मोबाइल नंबर – +91 6390 322 164

 

छिवलहा,   /  आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य तिलक की जयंती पर नमन करते हुए कैप्टन लक्ष्मी सहगल एवं लक्ष्मण प्रसाद दुबे जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य संग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने आज़ाद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे।सांडर्स वध, सेण्ट्रल असेम्बली में भगत सिंह द्वारा बम फेंकना, वाइसराय को ट्रेन बम से उड़ाने की चेष्टा, सबके नेता वही थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध ‘काकोरी कांड’ में सक्रिय भाग लिया और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। पुलिस मुठभेड़ में उन्होंने अपने रिवाल्वर में बची अंतिम गोली से खुद का आत्म बलिदान कर दिया। शिक्षक आवास कुमार ने बाल गंगाधर तिलक एवं मनीष जी ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल, अवध किशोर जी ने लक्ष्मण प्रसाद दुबे जी के विषय में जानकारी दी। राजेश मौर्य ने बच्चों को देश प्रेम एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.