न्यूज़ वाणी
फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा हत्यारोपी अभियुक्त एक अंगूठी ब मोबाइल की बैटरी सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14/ जुलाई 2022 की मध्य रात्रि को हुयी युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा कर, एक हत्यारोपी को मृतक की अंगूठी एवं मोबाइल फोन की बैटरी सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या करने वाले एक हत्यारोपी को मृतक की एक अंगूठी व एक मोबाइल फोन की बैटरी सहित गिरफ्तार कर हत्या की घटना का सफल अनावरण किया गया ।
दिनांक 15 जुलाई 2022 को थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुन्दरपुर स्थित मकान में एक युवक लहुलुहान स्थिति में मृत अवस्था में पडा है । इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस,फील्ड यूनिट,डॉग स्क्वायड टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया गया तो वहां एक युवक जिसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गयी थी । शव की शिनाख्त सचिन यादव के रुप मे कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया । मृतक के पिता अजय प्रकाश निवासी अड्डा गूलर द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा एक नया मकान सुन्दरपुर में बनाया है जहॉ कल दिनांक 14.07.2022 की रात्रि के समय 9.00 बजे के करीब मै अपने बेटे सचिन व उसके मित्र राजीव को खाना खिलाकर आया था । सुबह जब में सुन्दरपुर स्थित अपने मकान पर गया तो मैने सचिन को गेट खोलने के लिये आवाज दी तो अन्दर से कोई आवाज नही आयी । जब मैने खिडकी से देखा तो सचिन खून से लथपथ मृत अवस्था में पडा था तथा राजीव वहॉ मौजूद नही था तथा । वादी मृतक के पिता श्री अजय प्रकाश की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 254/22 धारा 302,404 भादवि बनाम राजीव उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त हत्या की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा युवक की हत्या की घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्यारोपी राजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहब्बतपुर लुधपुरा थाना बसरेहर को दतावली नहर पुल के पास से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अंगूठी पीली धातू बरामद की गयी । पुलिस टीम द्वारा बरामद अंगूठी के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक सचिन यादव पुत्र अजयप्रकाश निवासी अड्डा गूलर थाना फ्रैण्ड्स कालोनी इटावा सर्राफ था मैने अपनी पत्नी के लिये सोने चांदी के आभूषण इससे बनवाये थे जिसके बदले मैने अपने घर का बैनामा इसके नाम कर दिया था तथा अपने हिस्से की जमीन का शर्तिया बैनामा भी कर दिया था । मेरी मां की मृत्यु के बाद उनके हिस्से की जमीन मेरे नाम होने वाली थी जिसकी मृतक सचिन को जानकारी होने पर वह उस जमीन का भी बैनामा कराना चाहता था । इसी के संबंध में दिनांक 14.07.2022 को उसने मुझे सुन्दरपुर स्थित अपने दूसरे मकान पर बुलाया था । मुझे यह डर सताने लगा कि अगर मै अपनी बची जमीन का बैनामा भी सचिन के नाम कर दूंगा तो अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाऊगा । इसी बात को लेकर दिनांक 14/15.07.2022 की रात्रि को सचिन के सो जाने के बाद मेरे द्वारा सचिन यादव की गर्दन पर लोहे की पाइप के नुकीले हिस्से से कई बार वार कर हत्या कर उसकी अंगूठी व एक मोबाइल वीवो कम्पनी को लेकर मैं वहॉ से भाग गया था । आज मैं इस अंगूठी को बेचने की फिराक में आया था । अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा मृतक के मोबाइल को तोडकर उसे बसरेहर स्थित राइन रोड के पास खेत में बने कुंए में फेक दिया था । जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर राइन रोड के पास खेत में बने कुए से मोबाइल फोन की बैटरी को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी मोहब्बतपुर लुधपुरा थाना बसरेहर इटावा । पुलिस टीम मैं उप निरीक्षक विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रैण्ड्स कालोनी, उप निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार आर्या, हे0चा0 अवनीस कुमार