सुदिति ग्लोबल स्कूल के बस ड्राइवर ने 18 बच्चों की जान से किया खिलवाड़ पानी से भरे अंडर ब्रिज में उतारी मिनी बस

न्यूज़ वाणी

सुदिति ग्लोबल स्कूल के बस ड्राइवर ने 18 बच्चों की जान से किया खिलवाड़ पानी से भरे अंडर ब्रिज में उतारी मिनी बस

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंडर ब्रिज मैं 2 दिन से हो रही बारिश के बाद पानी भर गया जिसके चलते पुलिस वालों द्वारा दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई पर एक स्कूली बस ड्राइवर के चालक द्वारा 18 बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया उसने बैरिकेडिंग को क्रॉस करते हुए मिनी बस को लेकर अंडर ब्रिज में भरे पानी में बस उतार दी बस के उतरते ही जैसे ही गाड़ी बीच में पहुंची तो गाड़ी पानी मैं पहुंचते ही बंद हो गई जिससे बच्चे रोने और चिल्लाने लगे वहां पर तैनात पीआरडी की महिला द्वारा तुरंत सूचना अपने थाने में दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सिविल लाइन तथा स्पेक्टर मनोज कुमार व ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस को पानी से बाहर निकाला तथा बच्चों को सांत्वना दी तथा इसके बाद पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी दिखाई दिया उनके द्वारा बच्चों को बिस्कुट दिए जब ड्राइवर से पूछा तो उसने कहा कि हमारी गलती है और हम स्वीकार करते हैं कि मुझे बस लेकर इधर से नहीं आना चाहिए बच्चों ने कहा कि हमने बस वाले अंकल से कहा भी था कि बस अंदर से ना ले चलो पर वह जबरदस्ती बस अंदर से निकालने लगे और बस बंद हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.