फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शनिवार को हुसैनगंज कस्बे में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र में स्वच्छता पखवाडे़ के अंर्तगत लाभार्थियों एवं ग्रामीणों के मध्य जल प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी कैलाश सिंह ने ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यह भी बताया कि हम अपने भूमिगत जल के स्तर को घटने से रोकने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते है। साथ ही साथ जल प्रदूषित होने से किस प्रकार से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में हुसैनगंज के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के कम्प्यूटर सहायक चन्द्रशेखर का भी योगदान रहा।