मौत के मुंह में पहुंची बेटी, मां वेबसीरीज देखती रही, ड्रग्स की तरह लत, लोग एक बार में देख लेते हैं 8-10 घंटे

 

 

बॉलीवुड को बदनाम करने वाले एमडी ड्रग्स के बारे में आपने सुना होगा। ये वो नशा है जिसका असर बॉडी में 48 घंटे रहता है और लाखों लोग इसके शिकार हैं, लेकिन इन दिनों लोग हॉलीवुड-बॉलीवुड के परोसे नए ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं।

ये है OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म्स पर वेबसीरीज देखने का नशा। इस लत को ‘बिंज वाचिंग’ भी कहते हैं। इसमें एक बार कोई वेबसीरीज देखना शुरू करता है तो जब तक क्लाइमेक्स न आ जाए स्क्रीन से नजरें नहीं हटती।

इसका नुकसान?
जयपुर में एक 3 महीने की बच्ची 8 घंटे बुखार में तड़पती रही, लेकिन ओटीटी पर वेबसीरीज देखने में बिजी मां को इसका अहसास तक नहीं हुआ। सही वक्त पर पिता नहीं पहुंचता तो हाई फीवर से मासूम की मौत तक हो सकती थी। इस नए ड्रग्स की पड़ताल की तो और भी चौंकाने वाली बातें सामने आई। साइकेट्रिस्ट और साइकोलोजिस्ट ने माना कि एक बार में 8 घंटे की वेबसीरीज देखना ड्रग्स एडिक्शन की तरह है। उनके पास रोज 4 से 5 ऐसे मामले आ रहे हैं जिसमें यूजर की पर्सनैलिटी तक चेंज हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.