स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के आश्रित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किये जायें

न्यूज़ वाणी

स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के आश्रित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किये जायें

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओ का निस्तारण सरकार नही कर रही है जबकि देश को आजाद हुये 75 वर्ष हो गये है जबकि इस उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने मॉग करते हुये कहा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों पुत्र, पुत्री, पौत्र, पौत्री को जारी किये जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र आनलाइन जारी करे जैसे जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं।केन्द्र सरकार भारत के संविधान की प्रस्तावना में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के लिए राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता ज्ञापन का एक अंश स्थापित करे। देश के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को ‘राष्ट्रीय परिवार’ घोषित करते हुए उनके यथोचित चिन्हीकरण, प्रोटोकॉल एवं सुविधाओं का प्रावधान किया जाये। सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों सम्बंधित विषयों, प्रावधानों एवं समस्याओं को समाहित करते हुए एक केन्द्रीय अधिनियम एवं नियमावली संसद से पारित कराकर प्रख्यापित करे।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों को दिये जाने वाले अनुदान तथा पेंशनों को विनियमित करने के सम्बन्ध में नियमावली 6 अगस्त 1975 को संशोधित करे। सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रित पेंशनरों का एरियर जो लगभग तीन साल से नहीं दिया गया है तत्काल प्रभाव से भुगतान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.