दर्जी समाज बेटे व बेटियों को शिक्षित बनाने में आएं आगे: राधेश्याम – बैठक में समाज के पिछड़ेपन पर की गई चर्चा
फतेहपुर। नामदेव दर्जी महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नामदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समाज के पिछड़ेपन पर चिंता जाहिर करते हुए समाज के उत्थान के एक मंच पर एकत्र होकर कार्य करने पर चर्चा की गई।
रविवार को शहर के जीटी रोड स्थित राधा रमण इंटर कालेज में नामदेव दर्जी महासभा के बैनर तले दर्जी समाज की एक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नामदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राधेश्याम नामदेव ने समाज के उत्थान एवं विकास पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम नामदेव ने कहा कि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए दर्जी समाज के लोगो को आगे आना होगा। बेटे व बेटियो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है। दर्जी समाज अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ ही सरकार द्वारा तकनीकी कोर्स को प्रोत्साहन के बल पर स्वालंबी बन सकते हैं। साथ ही स्वरोज़गार से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना समेत अन्य स्टार्टअप जैसी योजनाओं से जुड़ने के साथ-साथ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिये चलाई जा रही योजनाओं समेत अन्य सभी तरह की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री कमलेश नामदेव, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज ज्ञानेंद्र नामदेव, मंडल महामंत्री लाल प्रताप नामदेव, मंडल अध्यक्ष कानपुर आरबी सिंह नामदेव, फ़तेहपुर संरक्षक अवध बिहारी नामदेव, मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज महेंद्र नामदेव, नरेश, रामबदन नामदेव, राजेश नामदेव, विजय नामदेव, जय कारण फौजी, श्याम बाबू, आशीष, रामू नामदेव, राजेंडे नामदेव, दीप नामदेव, राकेश नामदेव, राजकुमार नामदेव समेत बड़ी संख्या में नामदेव समाज के लोग मौजूद रहे।