गंगा समग्र टीम ने रोपे धरती के गहने – राष्ट्रीय वृक्षारोपण प्रमुख के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ

फतेहपुर। भिटौरा के दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में गंगा समग्र की टीम ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। नीम, पाकड़, जामुन, अमरूद, शरीफा, आंवला, बेल, सागौन, आम, कटहल समेत कई प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय गंगा भक्तों ने कॉलेज परिसर में किया।
कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता राष्ट्रीय वृक्षारोपण प्रमुख पवन कुमार चौहान एवं प्रान्त सह संयोजक शिव बोधन मिश्रा की रही। वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमें बहु उपयोगी वृक्षों पर अधिक फोकस करना चाहिए। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने वाले ऐसे प्लांट हैं जो कभी भी किसी शुल्क की मांग नहीं करते। यह हमें ऑक्सीजन, फल, फूल, छाया, खाद देने के साथ-साथ बादलों को आकर्षित कर वर्षा का भी माध्यम बनते हैं। इसीलिए इनका संरक्षण हम सबका दायित्व है। कार्यक्रम में बोलते हुए कॉलेज के अध्यक्ष आरपी मौर्य ने विश्वास दिलाया कि रोपित सभी वृक्षों का संरक्षण कॉलेज की ओर से किया जाएगा। गंगा समग्र के कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा समग्र ने गंगा किनारे के अधिकतम विद्यालयों में धरती के गहनों के रोपण का लक्ष्य रखा है। ताकि गंगा किनारे अधिक से अधिक हरियाली हो सके। पिछले वर्ष भी गंगा समग्र द्वारा गंगा किनारे के विभिन्न गांवों में लगभग 7,000 वृक्षों का रोपण किया गया था लेकिन समुचित देखरेख के अभाव बहुत सारे वृक्ष नष्ट हो गए। इसलिए इस वर्ष निर्णय किया गया है कि वृक्षों को गंगा से 5-7 किलोमीटर के दायरे में ऐसी जगह रोपित किया जाएगा, जहां उनका भली-भांति संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में अजमेर सिंह, अरुण सिंह परिहार, संतोष तिवारी, धीरज राठौर, कपिल कुमार दुबे, जय मंगल सिंह, शैलेंद्र शरण सिंपल, पंकज त्रिवेदी, अंकित जायसवाल, शिवम अग्रहरी, राहुल वर्मा, गोविन्द तिवारी, उदित पाण्डेय, कविता रस्तोगी, सुयश सिंह, वरुण तिवारी, राम नारायण आचार्य आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.