प्रधानाचार्य शिक्षक प्रशिक्षण के समापन दिवस पर सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
न्यूज़ वाणी
प्रधानाचार्य शिक्षक प्रशिक्षण के समापन दिवस पर सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत बांदा संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत आज दिनांक 24 जुलाई 2022 को समापन दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन मंत्री श्री सुनील जी प्रदेश निरीक्षक श्री आत्मानंद जी कानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक भगवान सिंह जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इसी क्रम में प्रदेश निरीक्षक जी द्वारा 360 डिग्री आकलन विषय का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यवहार में उद्देश्य अनुसार वांछित परिवर्तन लाना ही आकलन कहलाता है इसके साथ ही उन्होंने मूल्यांकन एवं आकलन में अंतर बताते हुए कहा कि मूल्यांकन निर्देशात्मक एवं निर्णयात्मक होता है जबकि आकलन चिंतनशील निदानात्मक एवं लचीला होता है । इसी क्रम में संगठन मंत्री जी ने सर्वांगीण विकास की हमारी संकल्पना ,पंचकोषात्मक विकास का प्रशिक्षण दिया जिसमें उन्होंने अन्नमय ,प्राणमय ,मनोमय विज्ञानमय एवं आनंदमय कोशों के बारे में जानकारी दी । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अवधेश जी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश सिंह जी विद्या मंदिर बांदा के प्रधानाचार्य अतुल बाजपेई जी एवं समस्त आचार्य और आचार्या उपस्थित रहे।