सावन माह के दूसरे सोमवार जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शाम कों हुई झमाझम बारिश

न्यूज़ वाणी

सावन माह के दूसरे सोमवार जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों शाम कों हुई झमाझम बारिश

ब्यूरो शाह आलम वारसी

शाह/ फतेहपुर सावन माह की भीषण गर्मी में सोमवार की शाम अचानक आसमान पर बादल छाए और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली बल्कि बच्चों और युवाओं ने बारिश में सड़कों पर निकलकर इसका आनंद भी उठाया हालांकि शहर के कुछ इलाकों में 30 से 40 मिनट तक हुई बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा झमाझम बारिश होने की  सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। शाम को 5बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला तेज हवाएं चली और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई।फ़तेहपुर जनपद के पड़ोसी ज़िला बांदा के एक गांव में अकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटी सहित 11लोगो की मौत हों गई वहीं 3लोग सुलझने  की ख़बर हैं वहीं कस्बे में एक घंटे से अधिक बारिश हुई। उमस खत्म होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.