फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विकास के लिये चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान में लोगो के मकानों प्रतिष्ठानो को हटाए जाने का सिलसिला तो चल ही रहा है लेकिन अतिक्रमण के दायरे में आने पर धार्मिक स्थलों को भी नही बक्शा जा रहा। मंदिर मस्जिद के साथ साथ कब्रिस्तानों व दरगाहों पर भी प्रशासान द्वारा बुलडोजर चालकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की कार्यवाही की से जहाँ अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है तो वही धार्मिक स्थलों के ढहाये जाने पर लोगो में प्रशासान के प्रति आक्रोश व्याप्त है। अतिक्रमण पर सख्त जिलाधिकारी के निर्देश पर बीती अधिरात्रि को उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारीं व क्षेत्राधिकारी कपिलदेव मिश्रा की अगुवाई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीरनपुर स्थित सैय्यद शाह बाबा की मजार बुलडोजर से दहा दिया गया। मध्यरात्रि हुई जिला प्रशासान की इस कार्यवाही की सुबह लोगो को जानकारी हुई तो देखते देखते लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मजार को तोड़े जाने पर लोगो में जबरजस्त आक्रोश देखने को मिला गुस्साए लोगों द्वारा मजार स्थल पर चादर डालकर अगरबत्ती जलाई गयी। जिसे सभ्रान्त नागरिकों के हस्तक्षेप से मना किया गया। लोगो के बढ़ते जा रहे हुजूम व कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखने के लिये मजार स्थल पर सदर कोतवाल समेत कई चैकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। वही एलआईयू व अन्य खुफिया विभाग भी मुस्तैद रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पीएसी की भी तैनाती की गयी। देर शाम तक प्रशासानिक अफसरो द्वारा स्थिति की जानकारी ली जाती रही। जिला प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगो में प्रशासन के इस कदम की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगो का कहना रहा की शहर को जाम की समस्या से मुक्त किये जाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की जा रही है तो वही मजार को रातो रात तोड़े जाने पर अकीदतमंदों में प्रशासन के रवैय्ये पर जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है।लोगो का कहना रहा कि जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में सभी जनपद वासियो द्वारा सहयोग किया जा रहा है लोग अपने मकान व प्रतिष्ठान स्वयं तोड़ रहे है तो ऐसे में प्रशासन को धार्मिक स्थलों पर इस तरह से बुलडोजर नही चलाया जाना चाहिये था। माहौल को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा कड़े प्रबन्ध किये जाने के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।