बदहाल मार्ग में घंटों फंसी रही स्कूली वैन

 

 

 

 

       न्यूज वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

 

 

 

सिक्कों पर तौली जाती विधायिका सिक्कों की खनक के पीछे जनता बदहाल
महिमामंडन करने वाले गैंग ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर किया
यमुना पट्टी के लोग आज भी तरस रहे हैं और कोस रहे हैं उस व्यवस्था को जिसमें इस सीट को आजादी के बाद से सुरक्षित ही रखा गया यही कारण है कि इस क्षेत्र में कोई विधायक या सांसद ने विकास नहीं किया बल्कि शोषण करते चले आ रहे हैं शोषण का एक नमूना नहीं हजारों नमूने जनता के बीच में आ चुके हैं लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी हुई है क्या यह जनता का अधिकार नहीं क्यों उनको अच्छी सड़कें मिले ताकि उनके बच्चे शिक्षित हो सके
विजयीपुर खागा:- क्षेत्र के किशनपुर से रायपुर भसरौल संपर्क मार्ग में मंगलवार प्रातः किशनपुर के एक निजी स्कूल को आने वाली स्कूल वैन बच्चों को लेकर आते समय घंटों फांसी रही
आज भी यमुना तटवर्ती क्षेत्र के ननिहाल अच्छी शिक्षा अच्छे स्वास्थ्य के लिए सपना देख रहे हैं जो लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं चाह कर भी नहीं दिलवा पा रहे हैं किशनपुर कस्बा के निजी स्कूल की वैन रायपुर भसरौल गुरुवल पहाड़पुर क्षेत्र के दर्जनों बच्चों को प्रतिदिन लाती ले जाती है जो मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर किशनपुर आ रही थे तभी रामपुर और मदद अलीपुर के बीच झाल पुल के पास सड़क खोदकर डाले गए पाइप के पास पड़ी मिट्टी में फंस गई जिसमें बैठे बच्चे घंटो सड़क पर खड़े रहे काफी मशक्कत के बाद 1 घंटे बाद वैन स्कूल पहुंची ऐसी परिस्थितियों में भला कैसे पढ़ पाएंगें यमुना तटवर्ती छात्र परंतु क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आंख में पट्टी बांधकर अपने विकास पर मस्त है.
चुनावी पीरियड में जिसने जिसने भी सांसद विधायकों के खिलाफ आवाज उठाई उन सब को देख लेने की धमकी तो दी गई परंतु जो वादे किए गए आखिर वह पूरे क्यों नहीं किए जा रहे
अवधेश कुमार दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.