फतेहपुर। कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने रक्तदान करके संदेश दिया कि अधिक से अधिक रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने का काम करें। रक्तदान की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
आज ही के दिन कारगिल में युद्ध के दौरान देश की सेना को विजयश्री हासिल हुई थी। इस युद्ध में कई जवान शहीद भी हुए थे। उनकी याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। विजय दिवस पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य राधानगर निवासी अभिषेक तिवारी व तांबेश्वर चौराहा निवासी योगेंद्र पटेल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तकोष में रक्तदान किया। रक्तदान कर संदेश दिया कि सभी युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, अभिषेक कुमार व रक्तकोष से अशोक शुक्ला, बृजेश, नरेंद्र, अजय उपस्थित रहे।