ग़रीब को अभी तक नहीं मिल खाद्यान्न

 

न्यूजवाणी खागा संवाददाता सागर सोनी मोबाइल नंबर – 6390322164

 

खागा/फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र के किसी भी ब्लाॅक में नहीं बाटा गया अभी तक खाद्यान्न और मंडी समिति से तीन दिन पहले उठ चुका है खाद्यान्न जब गरीब आदमी कोटेदारों से पुछने जाता है कि खाद्यान्न कब से बटेगा तो बताते हैं कि अभी हमको बाटने का आदेश नहीं मिला है जिससे जो गरीब भाई लोग आशा लगाए है हमको राशन कार्ड से गल्ला मिलेगा वाह तो सिर्फ आशा में निराशा में होंगे क्योंकि पहला वितरण 7 तारीख से 12 तारीख तक होता है और दुसरा वितरण हर 17 से 22 तारीख तक खाद्यान्न वितरण हो जाता है जो लोग आए दिन कोटेदारों के पास जाते हैं पुछते है की कब बटेगा वोह भी कहेते है कि जब हमको आदेश नहीं मिला है तो हम कैसे बाट दे गल्ला क्यों कि जब आदेश होगा तभी मशीनें चालू होगी तभी खाद्यान्न वितरण होगा क्या आधिकारी लोग सो रहे हैं जिम्मेदार आधिकारी मौन है उनके ऊपर क्या कार्यवाही होगी भले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब भाई को परेशानिया नहीं आने देंगे पर उनके नीचे बैठे कुछ आधिकारी बिना लिया आदेश नहीं देते और क्या ऐसा ही चलता रहेगा तो बेचारी गरीब जनता मर जाएगी क्यों आधिकारियों को महीने में वेतन तो आना ही है पर बेचारे गरीब किसान भाई लोग आशा में है कि हमको सरकारी गल्ला मिलेगा अगर कोई व्यक्ति पूर्ति निरीक्षक को कॉल करता है अगर कोई बंधु पत्रकार भी कॉल करता है तो उसकी कॉल क्यों नहीं उठाई जाती है जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार का आदेश है कि कोई भी सरकारी अधिकारी पत्रकार बंधु का काल रिसीव करें अगर कॉल रिसीव ना कर पाएं तो अपनी तरफ से कॉल करें जिससे जो जानकारी पत्रकार को लेनी हो या देनी हो तो वह दे सकें मगर जिम्मेदार अधिकारी मौन है कॉल नहीं उठाते है अगर कहीं विधायक, सांसद,मंत्री का कॉल आती हैं तो तुरंत कॉल रिसीव करते हैं परंतु कोई पत्रकार बंधु का फोन क्यों नहीं रिसीव करते हैं क्या योगी सरकार आदेश का पालन नहीं होगा क्या जो अधिकारी बैठे हैं उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी जिससे जो बैठे अधिकारी मलाई खा रहे हैं उनको किसी का डर नहीं है क्योंकि हर जगह महिनेवारी पहुंच जाती है जिससे उनके ऊपर होने वाली कार्यवाही की जगह उनके ऊपर खानापूर्ति करके मामले को रफा दफा कर देते हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.