फतेहपुर। टीवीएस मोटर कंपनी अपने दो पहिया पोर्टफोलियो के प्रीमियमीकरण को लगातार जारी रखते हुए टीवीएस ने नई टीवीएस रेडियान रिफ्रेश के साथ लांच की। किंकर टीवीएस एजेंसी में टेरेटरी मैनेजर विजय बाजपेई व शोरूम मालिक प्रवीण सिंह ने बाइक की खूबियां गिनाई।
टेरेटरी मैनेजर विजय बाजपेयी ने बताया कि नई टीवीएस रेडियान भारत की पहली 110 सीसी मोटरसाइकिल है जो रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर से युक्त मल्टी कलर रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ आती है। नई टीवीएस रेडियान प्रापराईटरी इंटेलीगो (आईएसजी एवं आईएसएस सिस्टम) से लैस है जो शानदार माइलेज के साथ राइड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकिल अपने वर्ग में अग्रणी रिवर्स एलसीडी क्लस्टर और रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर फीचर के साथ आती है। जिसके जरिए यूजर राइडिंग की परिस्थितियों के अनुसार माइलेज पर नियंत्रण रख सकता है। माइलेज के अलावा डिजिटल क्लस्टर में दस अन्य उपयोगी फीचर्स इन बिल्ट किए गए हैं जैसे क्लाक, सर्विस इंडिकेटर, टाप स्पीड और एवरेज स्पीड। शोरूम मालिक प्रवीण ने बताया कि यूजर को राइड का शानदार अनुभव और बेहतरीन माइलेज देते हुए प्रापराईटरी टीवीएस इंटेलीगो टेक्नोलाजी बड़े ही इंटीलिजेंट तरीके से ट्रैफिक सिग्नल या अन्य छोटे स्टाप पर इंजन को बंद कर देती है। थ्रोटल को दबाते ही वाहन आगे बढ़ने के लिए फिर से तैयार हो जाता है। इस तरह राइड बेहद सुविधाजनक हो जाती है। इस टेक्नोलाजी के चलते छोटे स्टाप्स पर ईंधन की बर्बादी होने से बच जाती है। इस मौके पर धरम, अनुज, फैजान भी मौजूद रहे।