प्रार्थना का पंचांग फेज-3 में सुजानपुर प्राइमरी स्कूल रहा प्रथम – प्रधान ने बच्चों को बिस्कुट का वितरण कर शिक्षकों को दी बधाई
फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के अंतर्गत सुजानपुर प्राथमिक विद्यालय ने प्रार्थना का पंचांग फेज-3 में बहुआ देहात न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। जहां संबंधित न्याय पंचायत में लगभग 13 स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त करने पर उत्सव व खुशी का माहौल रहा। यह रैकिंग शैक्षिक गतिविधियां, लक्ष्य प्राप्ति सहित विभिन्न आयामों पर की गई। शिक्षकों ने प्रधान हेमलता पटेल को आमंत्रित किया। जहां विद्यालय पहुंच कर हेमलता पटेल ने शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों कों बिस्कुट वितरित किया।
प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों ने भी प्रधान हेमलता पटेल को उनके द्वारा विद्यालय की नियमित देखभाल के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जिले की समाजसेविका हेमलता पटेल सुजानपुर गांव की प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हैं। जो निरंतर विकास कार्यों व जनसेवा में सक्रिय रहती हैं। सुजानपुर प्राइमरी स्कूल को मुख्य विकास अधिकारी ने भी गोद लिया है और निरंतर विद्यालय में सभी सुविधाओं व बच्चों के सुनहरे भविष्य हेतु कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह, सहायक अध्यापिकाएं आरती, निशा देवी, सीमा आदि लोग उपस्थित रहे।