सऊदी अरब दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी बनाने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को ‘द लाइन’ नाम दिया गया है। ये वन बिल्डिंग सिटी होगी। इसकी चौड़ाई 200 मीटर (656 फीट) होगी, जबकि इसकी लंबाई 170 किलोमीटर होगी। इतना ही नहीं, यह सी लेवल से 500 मीटर (1,640 फीट ) ऊपर होगी।
वन बिल्डिंग सिटी कांच की बनी होगी। यानी शहर की बाहरी दीवारें कांच से बनाई जाएंगी। ये बिलकुल वैसा दिखेगा जैसे हमने अब तक हॉलीवुड की साइंस फिक्शन मूवीज में देखा है।
खास बात तो ये है कि ये सिटी पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित होगी। मतलब, इस शहर में सप्लाई होने वाली बिजली सोलर एनर्जी, बायोमॉस और हाइड्रो पावर से पैदा होगी।