देश की सेवा में जाने को व्याकुल हुए ( एन.सी.सी.) नेशनल कैडेट कोर छात्र

 

न्यूज़ वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

 

 

फतेहपुर/खागा। नगर मे स्थिति चंद्र प्रभा महाविद्यालय मे आयोजित एन. सी.सी.प्रवेश परीक्षा में छात्रों, तथा छात्राओं ने भारी संख्या मे भाग लिया । परीक्षा में उपस्थित छात्रों ने अपना लक्ष्य एन.सी.सी.के बाद भारतीय सेना मे जाकर देश की सेवा करना बताया।
परीक्षक कैप्टन संजय सिंह प्रधानाचार्य शुकदेव इंटर कॉलेज ने बताया कि छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने उपरान्त ही एन.सी.सी.मे शामिल होने का अवसर प्राप्त होता हैं जिसमें प्रमुख रूप से छात्र की लम्बाई 170 से. मी. दोनों हाथ सीधे ,पैरों के घुटने आपस में मिलने नहीं चाहिए, तथा छात्र के गम्भीर बिमारी नहीं होनी चाहिए इसके अलावा छात्र को आयोजित दौड़ तथा अन्य परीक्षाओ मे पास होना अनिवार्य हैं।
वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा मेंअसफल छात्र निराश तथा दुखी दिखे वहीं उपस्थिति छात्रों के अभिभावकों के अनुसार एन.सी सी.मे सभी छात्रों को अवसर देना चाहिए किसी भी छात्र को लम्बाई आदि छोटे कारणों से बाहर नहीं करना चाहिए. अभिभावकों के अनुसार एन.सी.सी.कोर्स एक पाठक्रम है जिसके अन्तर्गत छात्र अनुशासन देश भक्ति आदि के गुण सीखता है इसमें छात्रों को सम्मलित किया जाना चाहिए।
खागा में up 24 जे डी तथा 3 60 सीनियर डिविजन है

Leave A Reply

Your email address will not be published.