फतेहपुर। अवैध कब्जे को लेकर जहां प्रदेश की योगी सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है बरसों से सरकारी संपत्ति पर काबिज लोगों से हड़पी गई सम्पत्ति ज़ब्त करने का प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जनपद के भूमाफियाओं पर योगी सरकार के आदेश व निर्देश का कोई ख़ौफ़ नही दिखाई दे रहा। शहर की आबादी से सटे हुए गांव अलादातपुर में दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि वक्फ कब्रिस्तान की भूमि ही हड़पने और बेचने की कोशिश की जा रही है। दबंगो के आतंक की शिकायत गांव के लोगों ने डीएम से करते हुए मामले की जांच व जमीन की पैमाइश कर संरक्षित करने की मांग किया।
गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादातपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि खाता संख्या 374 के गाटा संख्या 549, 562, 566, 709, 595 की भूमि दस्तावेज़ों में कब्रिस्तान की भूमि के रूप से दर्ज है और वक्फ विभाग में पंजीकृत होने के बाद भी गांव के दबंग तेजराम व बलराम पुत्र सुखराम, प्रेम पुत्र तेजराम, गोलू पुत्र प्रेम अवैध रूप से भूमि को बेचने के लिए कब्ज़ा कर रहे है। उक्त कब्रिस्तान सार्वजनिक सम्पत्ति पर कब्ज़ा करने से सरकारी सम्पत्ति का नुकसान होगा। उन्होने भूमि की पैमाइश कर सुरक्षित किए जाने की मांग किया। इस मौके पर सरफराज, अनीस, तालिब नसीम, शब्बीर, इसरार साबिर आदि रहे।
Next Post