फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से गुरूवार को बौंडर ग्राम स्थित राम किशोर सिंह इंटर कालेज में छात्र छात्राओं के मध्य स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शौचालय के प्रयोग एवं प्लास्टिक के बढते दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी कैलाश सिंह ने छात्र छात्राओं को शौचालय की उपयोगिता के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज में शौचालय के प्रयोग से हमारा वातावरण स्वच्छ हो रहा है। भारत सरकार शौचालय के निर्माण हेतु सहायता भी प्रदान कर रही है। साथ ही साथ प्लास्टिक के प्रयोग से वातावरण कितना प्रदूषित हो रहा है हम सब जानते हैं। प्लास्टिक से मृदा प्रदूषण के साथ-साथ जानवर उसको खाकर मौत को प्राप्त हो रहे हैं, इसलिए हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक सुलखान सिंह ने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कपडें के बैग के निरंतर प्रयोग का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अपने पानी के बोतल प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बोतल का उपयोग करें। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के चन्द्रशेखर, आराधना आदि के साथ प्रशिक्षक प्रशिक्षिकाओें का सराहनीय योगदान रहा।