एसपी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

फतेहपुर। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित किए जाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें जनप्रतिनिधियों से उन्होने सुझाव लिए और भरोसा दिलाया कि पुलिसिंग में कोई कमी नहीं आएगी। अराजकतत्वों पर कड़ी निगाह पुलिस रखे हुए है।
पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में एसपी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने शिरकत की। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के साथ-साथ जनपद की समस्याआंे पर एसपी के साथ विस्तृत चर्चा की। एसपी से आहवान किया कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करके सरकार की छवि को धमिल होने से बचाएं। थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लें और मौके पर जाकर जनता की समस्याआंे का निराकरण करें। तभी जिले में पुलिस की छवि अच्छी बन सकेगी। एसपी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। थाना प्रभारियों समेत सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि थाने पर आने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को इंगित करके निस्तारण करने की कार्रवाई करंे। एसपी ने सभी समस्याओं को लेकर संबंधित को दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.