एक अगस्त से शुरू होगा आधार नंबर एकत्रित करने का अभियान – सात व इक्कीस अगस्त को मतदेय स्थलों पर लगेगा विशेष कैंप

फतेहपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित करने के लिए आगामी एक अगस्त से शुरू हो रहे अभियान को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज एवं खागा (अ0जा0) क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाता अधिसूचित फार्म-6 बी में दिया जाएगा। फार्म 6 बी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। स्व-प्रमाणन के साथ संबंधित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म 6 बी भर सकता है। यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म 6 बी आनलाइन जमा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बीएलओ, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने हेतु समुचित मात्रा में फार्म 6 बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में 07 अगस्त व 21 अगस्त को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर लगेगा। जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6 बी स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नंबर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्या, बिंदकी अंजू वर्मा, खागा मनीष कुमार, अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम, प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार खागा ईवेंद्र कुमार, भाजपा से राम प्रताप सिंह गौतम, कांग्रेस से राजीव लोचन, राजकुमार एडीओ बहुआ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.