फतेहपुर। विगत ग्यारह माह पूर्व किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंख में मिर्च डालकर हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे पच्चीस हजार के ईनामिया बदमाश को किशनपुर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरौलिया मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट के रूपए के साथ-साथ तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा निवासी श्याम जी अग्रवाल के साथ 26 सितंबर 2021 को बदमाशों ने मिर्च डालकर दो लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार करके 166900 रूपए व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की थीं। इस मामले में एक अभियुक्त वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस हजार रूपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था। वांछित अभियुक्तों की तलाश में किशनपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि किशनपुर थाने का टाप-10 व ईनामिया अपराधी कहीं भागने की फिराक मे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरौलिया मोड़ के निकट पहुंचकर घेराबंदी करके अभियुक्त को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ रजौली सिंह पुत्र स्व. केदार सिंह निवासी बरौलिया थाना किशनपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से लूट के चार हजार रूपए व तमंचा-कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लूट की घटना के लिए रेकी करने में उसकी अहम भूमिका थी। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक नीरज कुमार कुशवाहा, शशिकांत सरोज, हेड कांस्टेबल सतीश भारती, राम कैलाश, मनोज भारती, कांस्टेबल अमित बघेल, अमित दुबे, राजू सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका रावत, पूजा तिवारी भी शामिल रहीं।