फतेहपुर। बिंदकी नगर के प्राथमिक विद्यालय ललौली रोड हजरतपुर ठठराही मे मुख्य अतिथि एसडीएम अंजू वर्मा ने बटन दबाकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। एसडीएम ने खुशी जताते हुए समाजसेवी मोना ओमर के प्रयास की सराहना की। समाजसेवी मोना ओमर की सत्प्रेरणा से बच्चों को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अधिगम प्रक्रिया सरल और सुगम करने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास का प्रचलन निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
एसडीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लास का यह प्रयोग वर्तमान समय में अत्यधिक प्रासंगिक है। शैक्षणिक विडियो देख बच्चों को पढनें मे आसानी होगी। युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता पर धनात्मक प्रभाव पढेगा। ईओ नगर पालिका निरुपमा प्रताप सिंह, तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा, पहरवापुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियो से संवाद किया। अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। संचालन अंशुल गुप्ता ने किया। मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विकास द्विवेदी, विष्णु द्विवेदी, प्रदमचंद्र ओमर, अनुपम ओमर, हर्ष सिंह, संजय ओमर रहे।