हर घर तिरंगा फहराने में भूमिका निभाएंगे व्यापारी – वर्मा चोराहा से चौक, पीलू तले, चौधराना व मुराइनटोला में करेंगे वितरण

फतेहपुर। आजादी के 75 वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देशन में मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की कवायद चारों ओर जारी है। सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक करके निर्णय लिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में व्यापारी भी भूमिका निभाएंगे और कई स्थानों पर तिरंगे झंडे का वितरण करके सभी को जागरूक किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी के अंदर देश भक्ति की भावना जागृत होगी। इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होने बताया कि तीन सौ राष्ट्रीय ध्वज वर्मा चौराहा से चौक, पीलू तले, चौधराना व मुराइनटोला मार्ग के निवासियों व व्यापारियों के घरों व प्रतिष्ठानों में पहुंचकर आवंटित कराकर हर घर तिरंगा फहराने का जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते कहा कि राष्ट्रीय पर्व को अति उत्साह पूर्वक मनाना हम सभी का कर्तव्य है। जनपदवासियों से अपील है कि राष्ट्रीय पर्व पर हर घर तिरंगा अवश्य फहराएं। बैठक में मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, मो. अंजुम, अशरफ अली, पंकज पांडेय, रवि कुमार सम्मलित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.