फतेहपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वाहन पर सभी परिषदीय विद्यालयों में भारत माता की आरती, वन्दे मातरम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों के संघर्षों पर उद्बोधन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्षों की पूर्णता पर इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन सभी के लिए गौरव एवं हर्ष की बात है।
अमृत महोत्सव के तहत तेलियानी विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बिलन्दपुर में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी डा. विनय कुमार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश गौतम, ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द अवस्थी एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने गांव के लोगों व बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐसे सभी महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया जिनके पराक्रम के बल पर 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश वर्मा एवं धन्यवाद इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता देवी ने किया। सुषमा वर्मा, नीलू सिंह, प्रतिभा श्री, प्रेमलता, प्रभा, आकांक्षा नेहा और मुकेश कुमार भारती आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।