सीएम योगी कल करेंगे 418 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, 10 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अगस्त को 122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली 25 गाड़ियों, 10 इलेक्ट्रिक बसों और दो ई-टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी नगर निगम के करीब 61 करोड़ की लागत के 148 कार्यों का शिलान्यास और 47 करोड़ रुपये की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी और पार्कों के सुंदरीकरण के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री 14.44 करोड़ की चार परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में कूड़ा इकट्ठा करने वाले वाहनों के चालकों को रोजगार प्रमाणपत्र भी सौंपा जाएगा।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
- 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से 11.16 करोड़ रुपये की विभिन्न वार्डों में 95 सड़क एवं नाली का निर्माण
- पार्षद वरीयता के तहत वार्डों में 32 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं
- 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की 14.11 करोड़ की लागत से 44 पेयजल आपूर्ति के कार्य
- करीब 2.65 करोड़ रुपये की लागत से 50 टीपीडी क्षमता का विध्वंस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना
- विभिन्न वार्डों में 52.34 लाख की लागत से चार पार्कों का सुंदरीकरण एवं मानबेला में छठ पोखरा का निर्माण
- जलनिकासी के लिए 20.11 लाख की लागत से पंप की खरीद।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
- 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से 28.51 करोड़ की लागत से 219 सड़क एवं नाली
- 15वें वित्त आयोग के तहत 16.20 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के 42 कार्य
- 15वें वित्त आयोग के तहत 1.74 करोड़ की लागत से 187 नलकूपों का ऑटोमाइजेशन
- विभिन्न वार्डों में 36.76 लाख रुपये की लागत से छह पार्कों का सुंदरीकरण
- विभिन्न इलाकों में बिजली के खंभों पर 20.19 लाख की लागत से तिरंगा स्ट्रीप लाइट।
इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली 25 गाड़ियां, दो जेटिंग मशीन, 10 इलेक्ट्रिक बस, दो ई-टूरिस्ट बस
अब ई-टूरिस्ट बस से शहर का भ्रमण कर सकेंगे पर्यटक
पर्यटक अब ई-टूरिस्ट बस से शहर का भ्रमण कर सकेंगे। नगर निगम 2.92 करोड़ रुपये की लागत से दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रहा है। इन इलेक्ट्रिक टूरिस्ट बसों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आस्था के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के अलावा रामगढ़ताल और चिड़ियाघर शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गए हैं। बाहर से आने वाले लोगों को इन स्थानों पर आने-जाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ई-टूरिस्ट बस सेवा शुरू की जा रही है।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि पर्यटक टूरिस्ट बसों की सवारी कर गोरखनाथ मंदिर, रेल म्यूजियम, रामगढ़ताल, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि जगहों की सैर कर सकेंगे।