लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख ने सौंपा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो

फतेहपुर। वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अल्ट्रा पूवर ग्रेजुएशन मॉडल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे वर्ष 2020-2021 में 54 सिलाई मशीन, 21 ठेला और 71 छोटी दुकान से लाभांवित किए गए कुल 146 लाभार्थियों में से 140 लाभार्थी उपाधि प्राप्ति कर चुके हैं। उन 146 लाभार्थियों में से सोमवार को 48 लोगो को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, हसवा विकास खंड अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से शिवाकांत बाजपेयी और बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शशि ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मान पत्र पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव डेनियल राव, समन्वयक वित्त प्रशांत चंद, समन्वयक विकास सुविधा अरविंद ऑस्टिन चार्ल्स, अभिषेक मैसी, रोहन राठोड, हरीश चंद्र, व्यवस्थापक सहायक सिरिल, समन्वयक आपूर्ति जितेंद्र, समन्वयक प्रायोजन समुएल लाल ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.