विद्युत संशोधन विधेयक के विरोध में रहा हल्ला बोल – अभियंताओं समेत जेई व कर्मचारियों ने दिया धरना – संशोधन विधेयक को वापस लिए जाने की उठाई मांग

फतेहपुर। भारत सरकार द्वारा भारतीय विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक-2022 को संसद में पेश किए जाने के विरोध में सोमवार को विद्युत विभाग में हल्ला बोल रहा। अभियंताओं समेत जूनियर इंजीनियर व कर्मचारियों ने अलग-अलग धरना देकर सरकार से संशोधन विधेयक को कर्मचारी व उपभोक्ता हित में वापस लिए जाने की मांग की।
शहर के हाईडिल कालोनी में अभियंताओं समेत बिजली कर्मचारियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें वक्ताओं ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से देश के विद्युत उपभोक्ताओं, कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विद्युत संशोधन विधेयक-2022 को वापस करने की मांग की। इस जनविरोधी एवं कर्मचारी विरोधी विधेयक के वापस न होने की दशा में सभी अभियंता व कर्मचारियों द्वारा सामूहिक कार्य बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी गई। इस मौके पर अभियंता संघ से सहायक अभियंता दशरथ कुमार, कृपाशंकर, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला सचिव गजेंद्र सिंह, प्राविधिक विद्युत कर्मचारी संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला सचिव लवकुश कुमार, विद्युत कार्यालय सहायक संघ के जिलाध्यक्ष बुद्धराज, विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष विनय शुक्ला, लक्ष्मीनारायण साहू, ओम प्रकाश वर्मा, मोहित तिवारी, कुलदीप उत्तम, वीरेश पटेल मौजूद रहे। उधर आल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर फाउंडेशन व राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के आहवान पर जूनियर इंजीनियरों ने प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। सभी इंजीनियरों ने संशोधित विधेयक को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष इं. प्रमोद कुामर सिंह व संचालन जिला सचिव इं. जितेंद्र कुमार मौर्य ने किया। इस मौके पर इं. नरेन्द्र नाथ मौर्य, जाहिद सिद्दीकी, इं. दिलीप कुमार, इं. रबी कुमार, इं. कल्लू राम यादव, इं. मुकेश गौतम, इं. अरविंद सरोज, इं. अभिनय श्रीवास्तव, इं. मयंक वर्मा, इं. कृपाशंकर, इं. राकेश यादव, इं. बसंतलाल के अलावा समस्त प्रोन्नत अभियंता व अवर अभियंताओं ने सहभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.