फतेहपुर। रामगंज पक्का तालाब से बाकरगंज तक बनाई जा रही सर्विस रोड के विरोध में सोमवार को मुहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सर्विस रोड के कारण चौपट होने वाले व्यापार का हवाला देकर सिर्फ एफसीआई गोदाम तक ही सर्विस रोड बनाए जाने की मांग की गई।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मुहल्लेवासियों ने बताया कि लखनऊ बाईपास से पक्का तालाब तिराहे तक सर्विस रोड बनाई जा रही है। जिसमें दोनों तरफ रोड में दीवार बन रही है। पक्का तालाब शहर का पिछड़ा वार्ड है। इस मार्ग में सर्विस रेाड बन गई तो लोगों का व्यापार प्रभावित हो जाएगा। इतना ही नहीं सर्विस रोड के कारण लोगों को तमाम कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ेगा। डीएम से मांग किया कि केवल एफसीआई गोदाम तक ही सर्विस रोड बनाई जाए। उसके आगे के मार्ग पर दोनों तरफ से दीवार न बनाकर डिवाइडर बीच से बनवाया जाए। इस मौके पर आनंद तिवारी, शुभम गुप्ता, श्रीकांत सविता, शिव शंकर, प्रमोद कुमार, शुभम गुप्ता, रोहित सिंह, सचिन, सुशील गुप्ता, मो. अहमद, फूलचंद्र साहू, देवेंद्र कुमार, बिटान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।