आउटसोर्स कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी – सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। कर्मचारियों ने जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत विभाग मंे आउटसोर्स के माध्यम से वह लाइनमैन, परिचालक, मीटर रीडर आदि के पद पर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों को दो माह का बकाया वेतन नहीं दिया गया। पांच माह से ईपीएफ के खाते में पैसा नहीं जमा किया गया है। मीटर रीडर कर्मचारियों का आठ माह से ईपीएफ नहीं जमा किया गया। जनपद के सभी कर्मचारियों को ईएसआईसी का ई-पहचान पत्र जारी नहीं किया गया। जिसके कारण कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर अपने पास से इलाज कराना पड़ता है। अनुबंध के हिसाब से सभी कर्मचारियों को ड्रेस, आईकार्ड, प्रिंटर आदि मिलने वाली सुविधा कंपनी से नहीं मिल पा रही है। जिसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई भी मांग पूरी नहीं की गई। इतना ही नहीं दुर्घटना में घायल कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिजनों को हितलाभ भी नहीं दिया गया है। मांग की गई कि सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए तभी वह सभी काम पर वापस लौटेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप, जय प्रकाश शुक्ला, दिलीप अग्निहोत्री, जयचंद्र, महेंद्र सिंह, शत्रुघन सिंह, दिनेश कुमार, राजेश यादव, अनिल कुमार, मान सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह, अजय विक्रम सिंह, आदित्य सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.