वैश्य एकता परिषद ने मनाया पार्षद जी का निर्वाण दिवस

फतेहपुर। झंडा गीत के रचयिता पदम श्री श्याम लाल गुप्ता पार्षद जी का निर्वाण दिवस अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने पार्षद चौक में मनाया। उनके आदर्शाे पर चलने का संकल्प दोहराते हुए मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि पार्षद जी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर रखा था उन्होंने कहा कि पार्षद जी ने झंडा गीत की रचना कर वीरों को अंग्रेजों से भारत मुक्त कराने में जोश भरने का कार्य किया था। परिषद के संरक्षक राम विशाल गुप्ता ने कहा कि पार्षद जी का जन्म कानपुर के नरवर ग्राम में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि फतेहपुर को चुना। गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में आकर उन्होंने क्रांतिकारियों संपर्क में आकर देश की आजादी में अपना योगदान किया। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि देश की गुलामी से से दुखी होकर उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक देश को आजादी नहीं मिलती है तब तक वह पैर में चप्पल कंधे में अंगोछा तथा छाता का प्रयोग नहीं करेंगे। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि महापुरुषों की जयंती के अवसर पर हम सभी को उनके कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संगठन के माध्यम से हर घर में झंडा लगाना होगा। इस अवसर पर रामस्वरूप गुप्त, रज्जन केसरवानी राधेश्याम हायरण, संजय गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, सुनील गुप्ता, विमल गुप्ता, नारायण गुप्ता, मनीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, मिस्टर गुप्त, रामसेवक गुप्त, विवेक रस्तोगी, मनोज सोनी, सुरेंद्र कुमार, आशीष अग्रहरी, सत्येंद्र गुप्ता, राकेश कुमार आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.