स्वच्छता अभियान चला एसपी ने फहराया तिरंगा झंडा – हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

फतेहपुर। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पुलिस कार्यालय परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई की गई। साथ ही रिज़र्व पुलिस लाइन व समस्त थानों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। तत्पश्चात एसपी ने कैम्प कार्यालय समेत पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में एक कर्मी के आवास पर तिरंगा झंडा लगाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
एसपी ने कहा कि तिरंगा झंडा देश की आन, बान व शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होने बताया कि 15 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले वासियों के बीच झंडे का वितरण भी चल रहा है। उन्होने कहा कि झंडा फहराते समय सावधानियां भी बरतें। तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी को जागरूक भी करें। उन्होने कहा कि यह अभियान जिले में सफल होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.