गन्ने के खेत के विवाद में युवक को मारी गोली, रिफर

फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा क्षेत्र मे कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उदेश्य से अपने पुलिस महकमे को अपराध व अपराधियो पर पैनी निगाह रखने के साथ वाछित अभियुक्तो को जेल की सलाखो के पीछे जहा ठकलने का पाठ पढाते हैं वही पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधी पुलिस को चुनौती दे घटना को अन्जाम देने में नही चूकते हैं इसी कडी में खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुर में गन्ने के खेत के विवाद को लेकर गांव के कुछ दबंगो ने घर के बाहर बाइक से उतर रहे युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। परिजन घायल को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लायें जहा उसकी हालत गम्भीर देख उसे कानपुर के लिये रिफर कर दियां। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा का 26 वर्षीय पुत्र बृजेश मिश्रा जिसका गांव के बाहर एक भटठा है बताते है कि आज दोपहर मोटर साइकिल से घर आया जैसे ही उसने बाइक खडी की तभी पहले से ही घात लगाये बैठे रजोल, पिन्टू, भईया व मुख्खी ने उसे पर जान से मारने के इरादे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। पेट में गोली लगने के कारण बृजेश मौके पर ही गिरकर तडपने लगा वही घटना को अन्जाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। जिस वक्त हमलावरो ने घटना केा अन्जाम दिया परिवार के सभी सदस्य खेतो पर काम कर रहे थे जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुचे और घायल को तत्काल निजी वाहन से थाने ले गये जहा उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। हालत गम्भीर देख इमरजेन्सी मे तैनात चिकित्सक ने उसे कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया। वही घायल के परिजनो की ओर से थाने मे नामजद तहरीर दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.