हाफ मैराथन में दौड़े पुलिस व पीएसी के जवान – एसपी व सेनानायक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के द्वितीय दिन रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व पीएसी के जवानों ने जान लगाकर दौड़ने का काम किया। दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को एसपी समेत सेनानायक ने शील्ड व नकद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की।
पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित हाफ मैराथन की तैयारियां निर्धारित समय से पूरी कर ली गई थी। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी मनोज कुमार सोनकर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन प्रतियोगिता की शुरूआत की। प्रतियोगिता में पुलिस व पीएसी के जवानों ने प्रतिभाग किया। सभी जवान जान लगाकर दौड़े। प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करने वालों में राधेंद्र कुशवाहा, फरमूद अली, लवकुश, मुलायम व कार्तिकेय पांडेय ने स्थान हासिल किया। एसपी व सेनानायक ने विजेताओं को शील्ड व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। द्वेय अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जवानों के अंदर जज्बा बरकरार रहता है। दौड़ समेत अन्य क्रियाओं से शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए सभी जवानों को प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभानी चाहिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज प्रगति यादव, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन सौरभ सामंत के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.