फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित महिला को लेकर बकेवर थाने पहुंची। जहां महिला उत्पीड़न व मारपीट के इस गंभीर प्रकरण को अध्यक्ष ने थाना प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह को अवगत कराते हुए अतिशीघ्र पीड़िता को न्याय दिलाये जाने की मांग की। थाना प्रभारी ने अध्यक्ष व प्रतिनिधि मंडल को न्याय के लिए आश्वस्त किया।
बताते चलें कि बकेवर थाना अंतर्गत ग्राम बरिगवां निवासिनी संगीता पत्नी शिवबरन धोबी अपने घर के समीप में लगे सरकारी हैंडपंप में पानी भरने गयी थी। जहां हैंडपम्प के सामने रहने वाला धर्मराज पुत्र भुल्लन अहीर ने संगीता को पानी भरने से मना करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने गाली देने से मना किया तो वह मारपीट पर अमादा हो गया और उसे हैंडपम्प से घसीटकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आये पीड़िता के पति को भी गंभीर चोटे आयीं हैं। पीड़िता बताया कि धर्मराज अहीर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसे जान से मारनें की धमकी दे रहा है। घटना 10 तारीख़ की है। तीन दिन से महिला थाने के चक्कर लगा रही थी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण धर्मराज के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। निरंतर धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने कहा कि वह अपने पति के साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के पास मदद के लिए पहुंची। उसे पूरी उम्मीद है कि अब न्याय मिल जायेगा। इस दौरान सरला सिंह, राजरानी, शहरुन निशा, बसदेइय्या, प्रिया सिंह, सुमन आदि लोग रहे।