इसी सप्ताह से शुरू होगा मनौरी ओवरब्रिज पर आवागमन

कौशांबी । प्रयागराज से कौशांबी की चायल तहसील को जोड़ने वाली मनौरी रेलवे क्रॉ¨सग पर ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। यहां पर फिनिसंग का काम चल रहा है और इस सप्ताह से इस पर से वाहनों का दौड़ना शुरू हो जाएगा। पुल पर सेतु निगम सड़क बना रहा है। इसके पूरा होते ही आवागमन के लिए पुल को खोल दिया जाएगा।दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मनौरी बाजार में रेलवे क्रॉ¨सग थी। यहीं से होकर प्रयागराज से लोग चायल तहसील को जाते थे। इधर से कौशांबी के ऐतिहासिक बौद्ध स्थल का भी रास्ता है। इस रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन अधिक रहता है। ट्रेनों के आवागमन के चलते मनौरी क्रॉ¨सग अक्सर बंद रहती थी। फाटक बंद होने से प्रयागराज से मनौरी, चायल, सराय अकिल और कौशांबी के बौद्ध तीर्थ स्थल आने वाले दर्शनार्थियों को घंटों जाम से जूझना पड़ता था। स्थानीय लोगों की मांग पर 3227.31 लाख रुपये की लागत से अप्रैल 2016 से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और अब इसे बनाकर तैयार कर दिया गया है। डीएफसी के उपपरियोजना प्रबंधक डीके ¨सह ने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर स्पैम पर डाल दी गई है। उसके बाद आरसीसी स्लैब का भी काम पूरा हो गया है। अब राज्य सेतु निगम बुधवार को पुल के ऊपर डामर बिछाने का काम शुरू कर दिया है। राज्य सेतु निगम के अवर अभियंता सुशील वर्मा ने बताया कि पुल के ऊपर 85 एमएम डामर मिक्स गिट्टी की परत डाली जाएगी। जिसे तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद उसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.