फार्मासिंथ कंपनी ने वितरित किया निःशुल्क तिरंगा

फतेहपुर। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को सम्पूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिसके तहत भारत सरकार ने घर घर तिरंगा अभियान चलाया है। इसी अभियान में अपनी भूमिका निभाते हुए दिल्ली की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी फार्मासिंथ फॉर्मूलेशन लिमिटेड ने जिले के चिकित्सकों, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को निःशुल्क तिरंगा वितरित किया।
कंपनी के जिला प्रतिनिधि परवेज़ अहमद ने बताया कि कंपनी राष्ट्रीयता के प्रसार हेतु समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। इससे पूर्व कंपनी ने गंगा सफाई अभियान, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पालीथीन छोड़ो अभियान आदि चलाकर जनजागरूकता फैलाने में अपना सहयोग दिया। जिसके लिए लोगों ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अरविंद कुमार गुप्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि फार्मासिंथ ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो दवा निर्माण के साथ-साथ देश हमें है देता सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे थीम पर काम करती है। उन्होने सभी का आहवान किया कि घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा दें। दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.