फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन शिक्षण संस्थान ने रेलवे स्टेशन परिसर पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान की उपाध्यक्ष शीला गुप्ता ने किया।
चित्र प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं सदाशिव इंटर कालेज के प्रबंधक महेन्द्र कुमार गुप्ता रहे। प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से 14 अगस्त की वो काली विभिषिका को प्रदर्शित किया गया जो कि देश के बटवारे के समय लोगों ने झेला है। संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अतिथियों का सम्मान एवं आने वाले जन समुदाय को विभिषिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों कैलाश सिंह, चन्द्रशेखर, आराधना, रीतारानी के साथ-साथ समस्त प्रशिक्षक प्रशिक्षिकाओें एवं समस्त लाभार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
Next Post