फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की पदाधिकारियों ने बिंदकी तहसील क्षेत्र के खजुहा स्थित बावनी इमली शहीद स्मारक स्थल में अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
बावनी इमली स्मारक स्थल पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की महिलाएं पहुंची। जहां उन्होंने शहीद स्मारक बावनी इमली में अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि ठाकुर जोधा सिंह अटैया और उनके साथियों सहित कुल 52 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने इमली के पेड़ पर एक साथ फांसी दे दी थी। तभी से इसे बावनी इमली कहा जाता है। बावनी इमली न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य व बलिदान का स्मरण कराता है, बल्कि उनके द्वारा संजोये गए स्वर्णिम भारत के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। ऐसे वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन है। इस दौरान सरला सिंह, सुमन देवी, राजरानी, उर्मिला, शिवानी आदि मौजूद रहीं।
Prev Post
चित्रों के जरिए काली विभीषिका को किया प्रदर्शित – चित्र प्रदर्शनी का उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Next Post