फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना में रविवार की सुबह पुलिस ने गौकशी होने के शक पर एक घर में घुसकर लगभग आधा घंटा तक तांडव मचाते हुये महिलाओं के साथ अभद्रता कर अलमारी खोलकर रखा सामान बाहर फेंक दिया तथा ग्रहस्वामिनी ने आरोप लगाया कि अलमारी में रखे पन्द्रह हजार रूपये नगद व जेवर उठा ले गये।
जानकारी के अनुसार जोशियाना मोहल्ला वार्ड नं. 10 सभासद मोसिन खान के घर के सामने रहने वाले सलीम के यहां आज सुबह लगभग नौ बजे मुराईनटोला चैकी इंचार्ज व लगभग आधा दर्जन सिपाही गोकशी के शक पर घर में घुस गये। जबकि घर में मात्र सलीम की पत्नी सिमरा फातिमा व उसकी बहन आफरीन ही मौजूद थी। अचानक पुलिस को देख महिलायें डर गयीं, पुलिस ने महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता करते हुये पूरे घर की तलाशी ली और धमकी देते हुये सलीम की पत्नी से अलमारी की चाबी मांगी, महिला का आरोप है कि पुलिस ने अलमारी खोलकर उसमें रखे कपड़े बाहर फेंक दिये तथा लाॅकर में रखे पन्द्रह हजार रूपये, सोने की चैन व टाॅप उठा ले गये। महिला का कहना है कि उसने पुलिस वालों से कई बार सवाल किया कि आखिर किस वजह से तलाशी ले रहे हैं। लेकिन पुलिस कुछ न बोली और गाली गलौज करते हुये सलीम को पूछती रही। आधा घंटा तक पुलिस द्वारा किये गये तांडव को पूरे मोहल्ले ने आंखों से देखा है। उधर महिला के पति सलीम से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि उसका आज तक पुलिस में कोई रिकार्ड नहीं है। उसकी मोहल्ले में ही परचून की दुकान है उसका कहना है कि कुरैशी हैं तो इसका मतलब यह नहीं की वह गौकशी का काम करता है। उसने बताया कि वह इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुलिस द्वारा की गयी तांडव की शिकायत करेगा।