स्कूली बच्चों ने अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर निकाली जागरूकता रैली

न्यूज़ वाणी

स्कूली बच्चों ने अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर निकाली जागरूकता रैली

हापुड़। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य को लेकर शहर के श्री डॉ0भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने आदर्शनगर कॉलोनी,चन्द्रलोक कॉलोनी,हरिद्वारी नगर,आदि आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।उनके नारे थे 15 अगस्त को क्या करेंगे? हर घर तिरंगा लहराएंगे,भारत का मान बढ़ाएंगे,भारत माता की जय,वन्दे मातरम,कड़ी धूप के बावजूद कार्यक्रम में सभी बच्चों व शिक्षकों में काफी उत्साह दिखा।वही जब इस बारे में स्कूल प्रबंधक सुभाष चंद्र त्यागी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान देश भक्ति के भाव को प्रबल करेगा।वही देशवासियों से झण्डे का अपमान न होने देने की अपील की और झण्डे के प्रति समर्पित रहने को कहा।कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी,यशपाल चौधरी, सुरेन्द्र गौतम,मनोज,आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.