मैराथन दौड़ में बच्चों व महिला आरक्षियों ने दिखाया दम – प्रथम पांच विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित
फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आवासित परिवारों के बच्चों व महिला आरक्षियों की अलग-अलग मैराथन दौड़ कराई गई। जिसमें सभी ने अपना-अपना दम दिखाया। प्रथम पांच विजेताओं को एसपी की पत्नी समेत अन्य अतिथियों ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
रिजर्व पुलिस लाइन के आवासित परिवारों के बच्चों की मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक की पत्नी किरन सिंह व पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज प्रगति यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने अपना-अपना दम दिखाने का काम किया। निर्धारित समय पर दौड़ पूरी करने में साक्षी, शिवानी गौर, अंकित यादव, अंश मिश्रा व सौरभ यादव प्रथम रहे। इसके बाद महिला आरक्षियों की भी मैराथन दौड़ कराई गई। जिसको भी एसपी की पत्नी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रथम पांच में थाना थरियांव की श्वेता सिंह, इसी थाने की प्रीती वर्मा, बिंदकी कोतवाली की सुषमा यादव, सदर कोतवाली की स्नेहा सिंह व खखरेरू थाने की गुड़िया सिंह शामिल रहीं। बच्चों व महिला आरक्षियों को एसपी की पत्नी किरन सिंह व सीओ जाफरगंज ने शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।