सफाई नायक मुस्ते हसन की टीम ने बस में फंसे हुए 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

न्यूज़ वाणी

सफाई नायक मुस्ते हसन की टीम ने बस में फंसे हुए 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा-भारी बारिश के कारण मैनपुरी फाटक स्थित अंडरब्रिज जल भराव हो गया इस बीच औरेया डिपो की बस आ रही है चालक मना करने पर भी बस अंडरब्रिज पर बस को डाल दिया जिस कारण बस पानी मे फसं गई है इसी बीच सफाई नायक मुस्ते हसन 25 लोगों की टीम दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई थी बस में 25 सवारियां थी नगरपालिका की जे सी बी मशीन के ऑपरेटर अबरार द्वारा औरैया बस डिपो को पानी से बाहर निकाला गया सवारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया मुस्ते हसन का कहना पुल में पानी भरने के बाद पुल के दोनों तरफ बेरिकेटिंग लगा दी जाती है बावजूद इसके वाहन सवार जबरदस्ती पानी में वाहन को डाल देते है इसी बीच औरैया डिपो की बस आगरा से इटावा की तरफ आ रही थी तभी नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बस चालक को मना किया गया लेकिन फिर भी चालक ने एक ना मानी और बस को पानी में अंडर ब्रिज में ले जाकर फंसा दिया जिसमें लगभग 25 लोग यात्री सवार थे जिसमें मुस्ते हसन की टीम द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.